विदेशी स्कूल से 78 बच्चों का अपहरण.. चौंकाने वाली वजह आई सामने
उत्तर-पश्चिम कैमरून में सशस्त्र अलगाववादी समूह के कार्यकर्ताओं ने एक विद्यालय से कम से कम 78 बच्चों तथा तीन अन्य लोगों को अगवा कर लिया है। अलगावादियों की इस हरकत के पीछे तो वजह सामने आ रही है वह भी काफी चौंकाने वाली है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्यों स्कूल से हुआ 78 बच्चों का अपहरण
याऔंडे: उत्तर-पश्चिम कैमरून में सशस्त्र अलगाववादी समूह के कार्यकर्ताओं ने एक विद्यालय से कम से कम 78 बच्चों तथा तीन अन्य लोगों को अगवा कर लिया है।
यह भी पढ़ें: आसमान में भयानक मंजर देख उड़े होश.. 2 हवाई जहाजों की हुई भिड़ंत
एक रिपोर्ट के अनुसार इस समूह ने अपहृत बच्चों का एक वीडियो जारी किया है, जिससे पता चलता है कि इन बच्चों को संभवत: एक छोटे से कमरे में रखा गया है। क्षेत्रीय गवर्नर एडोल्फे लेले एल' अफ्रीके ने अलगाववादी समूह मिलिशिया पर बच्चों का अपहरण करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय
पश्चिम एवं मध्य अफ्रीका के एमनेस्टी इंटरनेशनल की क्षेत्रीय उपनिदेशक समीरा दाऊद ने हालिया अपहरण की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा, “इन अपहरण की घटनाओं से पता चलता है कि एंग्लोफोन क्षेत्र में हिंसा बढ़ने की कीमत आम लोग किस तरह से चुका रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: स्कूल के लिए निकली छात्रा, नहीं लौटी घर, युवक पर अपहरण का मुक़दमा दर्ज, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें: सऊदी युवराज के आलोचक जमाल खाशोगी के शव का किया गया ये हाल
स्कूली बच्चों और शिक्षकों के अपहरण को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है। जिसने भी इनका अपहरण किया है उसे पीड़ितों को तुरंत रिहा कर देना चाहिए। हम इन बच्चों के परिवारों के साथ हैं और मांग करते हैं कि कैमरून के अधिकारी अपनी शक्ति के अनुसार सबकुछ करें ताकि सभी विद्यार्थियों और स्कूल कर्मचारियों की रिहाई सुनिश्चित की जा सके। (वार्ता)