

गुजरात में बाढ़ की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाढ़ में अब तक मरने वालों की संख्या 70 तक पहुंच चुकी है।
अहमदाबाद: गुजरात में बारिश और बाढ़ से अब तक 70 लोगों और 900 पशुओं की मौत हुई है। राहत और बचाव के काम में वायुसेना, एनडीआरएफ़ की टीमें जुटी हैं। सोमवार रात लगातार बारिश के चलते लगभग 25,000 से ज्यादा लोगों को सुरिक्षत स्थान पर पहुंचाया गया और लगभग 1,000 को बचाया गाया और 15,000 को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश जारी, चार धाम यात्रा बाधित
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने बाढ़ से बेहाल सुरेंद्रनगर जिले का दौरा किया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कहना है कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक बारिश होने की चेतावनी दी है और राज्य प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़े: बारिश ने दिया जिन्दगी भर का जख्म
मुख्यमंत्री ने राजकोट में अफसरों के साथ मीटिंग की है जिसमें कहा गया कि प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें क्योंकि राज्य में 29 जुलाई तक भारी बारिश के आसार बने रहेंगे।
No related posts found.