बारिश ने दिया जिन्दगी भर का जख्म

डीएन संवाददाता

सुल्तानपुर में बारिश के कारण मकान का छज्जा गिरने से एक मां को जिन्दगी भर के दु:ख से रूबरू होना पड़ा।

बारिश के बाद गिरा छज्जा
बारिश के बाद गिरा छज्जा


सुल्तानपुर: थम-थम कर हो रही बारिश एक परिवार के लिए आफत बन गई। इस बारिश ने एक मां की गोद सूनी कर दी। 28 वर्षीय सरिता अपने दो बच्चों के साथ घर के सामने छज्जे के नीचे बैठी थी। बारिश के कारण अचानक छज्जा गिर पड़ा जिसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: बारिश ने ली महिला की जान

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में बारिश के कारण घर की छत गिरी, दो बच्‍चों की मौत, तीन लोग घायल

यह भी पढ़ें: बारिश ने रोकी फरियादियों की राह

यह भी पढ़ें | बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से एक फेरीवाले की मौत, सात झुलसे

जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी चौकी अंतर्गत गुड़बड़ गांव निवासी सरिता का विवाह अम्बेडकरनगर के थाना महरुआ के नशीरपुर गांव में महेश गुप्ता के साथ हुआ था। मायके में पिता की मृत्यु के बाद से सरिता अपनी मां सोनिया के साथ रहती थी। इस बीच कल से मौसम ने करवट लिया था, हलकी बूंदाबादी के कारण छज्जा गिर गया और तीनों घायल हो गए। डाक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों लोगों का इलाज चल रहा है।










संबंधित समाचार