बारिश ने दिया जिन्दगी भर का जख्म

सुल्तानपुर में बारिश के कारण मकान का छज्जा गिरने से एक मां को जिन्दगी भर के दु:ख से रूबरू होना पड़ा।

Updated : 6 July 2017, 4:14 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: थम-थम कर हो रही बारिश एक परिवार के लिए आफत बन गई। इस बारिश ने एक मां की गोद सूनी कर दी। 28 वर्षीय सरिता अपने दो बच्चों के साथ घर के सामने छज्जे के नीचे बैठी थी। बारिश के कारण अचानक छज्जा गिर पड़ा जिसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: बारिश ने ली महिला की जान

यह भी पढ़ें: बारिश ने रोकी फरियादियों की राह

जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी चौकी अंतर्गत गुड़बड़ गांव निवासी सरिता का विवाह अम्बेडकरनगर के थाना महरुआ के नशीरपुर गांव में महेश गुप्ता के साथ हुआ था। मायके में पिता की मृत्यु के बाद से सरिता अपनी मां सोनिया के साथ रहती थी। इस बीच कल से मौसम ने करवट लिया था, हलकी बूंदाबादी के कारण छज्जा गिर गया और तीनों घायल हो गए। डाक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों लोगों का इलाज चल रहा है।

Published : 
  • 6 July 2017, 4:14 PM IST

Related News

No related posts found.