Bengal Bandh: बीजेपी के इस नेता पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग

डीएन ब्यूरो

भाजपा के बंगाल बंद में फायरिंग की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है भाजपा नेता पर 6 राउंड फायरिंग हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

भाजपा नेता पर फायरिंग
भाजपा नेता पर फायरिंग


कोलकाता: डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले ने तगड़ा तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में आज द्वारा बुलाये गये बंगाल बंद के दौरान भाटपाड़ा (Bhatpada) में गोलीबारी और बमबाजी की खबरें सामने आ रही हैं। इसको लेकर हाईकोर्ट में बंद के खिलाफ याचिका भी दाखिल हुई है। 

भाटपाड़ा में चली गोलियां
बंगाल बंद के दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal) के भाटपाड़ा में कई राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान बमबाजी भी हुई है। बता दें कि, उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में व्यापक तनाव फैल गया है। यहां गोलीबारी और बमबाजी से भाजपा का एक कार्यकर्ता घायल हो गया है। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थकों ने गोलीबारी और बमबाजी की है, जिससे हमारा कार्यकर्ता घायल हुआ है। 

6 राउंड फायरिंग
बताया जा रही है कि भाटपाड़ा इलाक़े में बीजेपी नेता प्रियांशु पांडे (Priyanshu Pandey) को गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रियांशु पांडे पर टीएमसी कार्यकर्ता ने 6 राउंड फायरिंग की है।

दरअसल, कल बीते मंगलवार को छात्र संगठनों ने नबन्ना प्रदर्शन (Nabanna Protest) किया था। इस दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था। पानी की बौछारें भी छोड़ी गईं थीं। इसी के विरोध में आज भाजपा ने 12 घंटे का बंगाल बंद का ऐलान किया है। बंगाल बंद के दौरान मामला गरमाता जा रहा है। सुबह से ही बंगाल में फायरिंग, प्रदर्शन और ट्रेन रोकने की घटनायें सामने आ रही हैं।










संबंधित समाचार