बाबरी विध्वंस की 26 वीं बरसी आज: अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की 26वीं बरसी पर गुरुवार को किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए अयोध्या प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

बाबरी विध्वंस की 26 वीं बरसी
बाबरी विध्वंस की 26 वीं बरसी


अयोध्या: बाबरी विध्वंस की 26वीं बरसी पर किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए अयोध्या प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। अधिग्रहित क्षेत्र की ओर जाने वाले इलाकों को सील कर दिया गया है। यह परिसर पूरी तरह किले में तब्दील है। साथ ही धारा 144 भी लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें: अयोध्याः तो क्या 11 दिसंबर के बाद राम मंदिर का ऐलान करेगी सरकार ? 

 

अयोध्या में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जनपदों में पुलिस फोर्स का व्यवस्थापन सुदृढ़ किया गया है। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक द्वारा 24  घंटे लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सर्वत्र स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा आपसी सौहार्द एवं सद्भाव कायम रखने हेतु हर संभव प्रयास सुनिश्चित करने  के निर्देश सभी जनपदों को दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: स्वामी रामदेव बरसे भाजपा पर, कहा- बनाओ राम मंदिर नहीं तो भुगतोगे खामियाजा

गौरतलब है कि आज से 26 साल पहले अयोध्या में 6 दिसंबर को लाखों की संख्या में कारसेवकों ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद को विध्वंस कर दिया था। लोग बताते हैं कि  उग्र भीड़ ने लगभग 5 घंटे में ढांचे को तोड़ दिया था। इसके बाद देश भर में सांप्रदायिक दंगे हुए और इसमें कई बेगुनाह मारे गए थे।










संबंधित समाचार