गाजा में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में 56 फिलिस्तीनी घायल

इजरायल की सीमा के निकट पूर्वी गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान शुक्रवार को कम से कम 56 फिलिस्तीनी घायल हो गए।

Updated : 27 July 2019, 2:16 PM IST
google-preferred

गाजा (शिन्हुआ):  इजरायल की सीमा के निकट पूर्वी गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान शुक्रवार को कम से कम 56 फिलिस्तीनी घायल हो गए।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने संवाददाताओं को बताया कि इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में 38 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है।

अशरफ अल केदरा ने कहा कि घायल फिलिस्तीनियों  में 22 बच्चे और तीन महिलायें शामिल है। उन्होंने कहा कि इजरायली सैनिकों ने चिकित्सा सेवाओं से संबंधित एक एम्बुलेंस को निशाना बनाया है।

यह भी पढ़ें:‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

उल्लेखनीय है कि पूर्वी गाजा में “ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न” रैली के दौरान होने वाले साप्ताहिक प्रदर्शनों में गाजा के सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने भाग लेते है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की अक्सर झड़पे होती है।

गाजा स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार इस तरह के रैली प्रदर्शन में अब तक 306 फिलिस्तिनियों की मौत हो चुकी है और कम से कम 17 हजार लोग घायल हुये है। (वार्ता)

Published : 
  • 27 July 2019, 2:16 PM IST

Related News

No related posts found.