बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए 5 करोड़ रुपये जारी, खेल प्रेमियों में खुशी

खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और पद्मश्री से सम्मानित बाबू केडी सिंह के पैतृक मकान को नया रूप दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2025, 2:14 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और पद्मश्री से सम्मानित बाबू केडी सिंह के पैतृक मकान को स्मारक संग्रहालय में तब्दील करने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस निर्माण कार्य को हरी झंडी देते हुए पहली किस्त के तौर पर 5 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस खबर से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शहर के सिविल लाइन मोहल्ले में 35 हजार वर्ग फीट में बने बाबू केडी सिंह के पैतृक मकान को संग्रहालय में तब्दील करने की योजना काफी समय से चल रही थी। इस हवेली को धरोहर के तौर पर संरक्षित करने के लिए राज्यमंत्री सतीश शर्मा और जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस परियोजना के लिए व्यय का प्रस्ताव शासन को भेजा था, और अब शासन से मंजूरी मिल गई है।

राज्य सरकार ने इस स्मारक संग्रहालय परियोजना के लिए 898.27 लाख रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को क्रियान्वयन एजेंसी नामित किया गया है। शुरुआत में इस परियोजना की अनुमानित लागत 1021.00 लाख रुपये थी, जिसे पुनर्मूल्यांकित कर 898.27 लाख रुपये कर दिया गया।

यह संग्रहालय न केवल बाबू केडी सिंह की खेल उपलब्धियों को संजोएगा, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा भी देगा। इस पहल से न केवल हॉकी प्रेमियों को लाभ होगा, बल्कि यह स्थान ऐतिहासिक धरोहर के रूप में भी विकसित होगा। सरकार के इस कदम से बाबू केडी सिंह के प्रशंसकों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

Published : 
  • 1 April 2025, 2:14 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement