हिंदी
ईश्वर की नजर में हर इंसान बराबरी का दर्जा रखता है ऐसा इनका मानना है और आम जनता को भी इस धर्म के लोग यही शिक्षा देते हैं पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: मुथू मर्ममायण उप श्री देवी मुथु मरिअम्मन मंदिर पर 49वें वार्षिक वंगल महोत्सव आमंत्रण हर आम और खास जनता के लिए है इसमें कोई भी भेदभाव न करते हुए
सभी सामाजिक लोग शामिल हुए क्योंकि ईश्वर की नजर में हर इंसान बराबरी का दर्जा रखता है ऐसा इनका मानना है और आम जनता को भी इस धर्म के लोग यही शिक्षा देते हैं बिना किसी भेदभाव के मिलजुल कर कोई भी त्यौहार कर मनाया जाए तो वह सबक लिए खुशियों का बहुत बड़ा एक था साधन होता है
उपहार देते समय यह किसी में कोई भेदभाव नहीं रखते हैं। यह महोत्सव दक्षिण का एक बहुत ही भव्य महोत्सव है जिसको दूसरी भाषा में पोंगल नाम से भी जाना जाता है मंदिर के प्रधान जगानंद ने बताया इस त्यौहार को बीते 3 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं मनाया जा रहा था मगर इस वर्ष हालात सुधरने के बाद इस त्यौहार को दोबारा से मनाया जा रहा है
इसमें त्रिशूल से गाल में आर पार निकालने की परंपरा है आस्था में लीन रहने वालों का यह मानना है हमारी पूजा से ईश्वर प्रसन्न हो जाएंगे और इस धरती पर आने वाली बड़ी-बड़ी आपदाएं बिना किसी को कष्ट दिए वापस चली जाएंगी
श्री मुथुमारीअम्मन के लिए 49वां वार्षिक पोविकम महोत्सव है यह इसमें बच्चे बूढ़े जवान सब बढ़ चढ़कर जोर शोर से हिस्सा लेते हैं सुन में इतना जोश भरा होता है कि त्रिशूल को गाल से आरपार निकालते वक्त इन्हें किसी प्रकार का दर्द महसूस नहीं होता है
हमारे मंदिर के प्रबंधन विजय ने भी श्री मुथु मरिअम्मन के लिए पोंगल महोत्सव 2022 रविवार को मनाने का निर्णय लिया है। सभी बंधन इस समारोह में शामिल होते हैं और इन्हें देवी से प्राप्त करते हैं (वार्ता)
No related posts found.
No related posts found.