अफगानिस्तान में 41 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत ताखर में 41 आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2019, 1:58 PM IST
google-preferred

काबुल: अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत ताखर में 41 आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

यह भी पढ़ें: लीबिया में ड्रोन हमले में तीन सैनिक मारे गये

गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया बारसाज जिले में स्थानीय बुजुर्गों और जिला पुलिस की कोशिशों से तालिबान के 41 सदस्यों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर अफगान नेशनल एंड डिफेंस सिक्योरिटी फोर्सेज के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने सुरक्षा बलों को अपने हथियार भी सौंप दिये। ये आतंकवादी निकटवर्ती प्रांत बदख्शां के कुरान वा मुंजन जिले में सक्रिय थे। (वार्ता)