Maharashtra: महाराष्ट्र के सातारा में बड़ा हादसा, टेम्पो पलटने से कई मजदूर घायल

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के सातारा जिले में महाबलेश्वर के समीप शनिवार को एक टेम्पो के सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार 40 मजदूर घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सतारा में सड़क हादसे में 40 मजदूर घायल  (फाइल फोटो)
सतारा में सड़क हादसे में 40 मजदूर घायल (फाइल फोटो)


पुणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के सातारा जिले में महाबलेश्वर के समीप शनिवार को एक टेम्पो के सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार 40 मजदूर घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ।

महाबलेश्वर पुलिस थाने के निरीक्षक एस के भागवत ने कहा, ‘‘मजदूरों को ले जा रहा एक टेम्पो महाबलेश्वर और तपोला के बीच एक घाट (पर्वतीय क्षेत्र) में पलट गया। 40 मजदूरों को चोटें आयी हैं। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।’’

उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आयी हैं और दो बच्चों को फ्रैक्चर हुआ है तथा उन्हें सातारा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार