Jammu and Kashmir: ट्रक में सवार जैश के 4 आतंकी नगरोटा में ढेर, आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगरोटा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 19 November 2020, 11:15 AM IST
google-preferred

जम्मूः जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगरोटा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार तड़के नाग्रोटा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठबेड़ तड़के लगभग साढ़े पांच बजे नगरोटा के वन क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास शुरू हुई। जम्मू से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बन टोल-प्लाजा के पास सुरक्षाबलों ने एक ट्रक को घेरा जिसमें तीन से चार आतंकवादी छिपे थे। सुरक्षाबलों को देखते ही उन्होंने उन पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके परिणाम स्वरूप सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

अनुमान है कि यह आतंकी आज ही अंतरराष्ट्रीय सीमा से किसी लोकल गाइड की मदद से घुसपैठ करके भारतीय सीमा में प्रवेश किए हो। एसओजी के दो कर्मी घायल हुए थे जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  

पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू रेंज) ने प्रेस कांफेंस में जानकारी दी कि जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बान टोल प्लाजा के समीप मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हो गये और पुलिस के विशेष अभियान समूह(एसओजी) दो सदस्य घायल हुए हैं। मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये । ट्रक से 11 एके-47 राइफल और 29 ग्रेनेड समेत काफी संख्या में अन्य हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया। मुठभेड़ में एसओजी के दो कर्मी घायल हो गये , जिनकी पहचान कुलदीप राज (अखनूर) और मोहम्मद इशाक मलिक ( नील कासिम बनिहाल , रामबन) के रूप में की गयी है। 

Published : 
  • 19 November 2020, 11:15 AM IST

Advertisement
Advertisement