

28 फरवरी का दिन उत्तर प्रदेश के 4 कद्दावर आईएएस अफसरों के लिहाज से काफी अहम है। कभी उत्तर प्रदेश में काफी रसूखदार पदों पर रहे ये चारों अफसर मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: पूर्व मुख्य सचिव और चेयरमैन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आर के तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव आयुष आराधना शुक्ला और श्रम आयुक्त शकुन्तला गौतम कल यानि 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो जायेंगे।
इन चारों का ही एक समय में काफी जलवा रहा है और यूपी की नौकरशाही की बेहद अहम कुर्सियों पर काबिज रहे हैं।
राजेन्द्र कुमार तिवारी राज्य के मुख्य सचिव रहे हैं और तमाम अहम पदों पर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक तैनात रहे हैं। आईआईडीसी अरविंद कुमार राज्य के प्रमुख सचिव गृह भी रह चुके हैं। आराधना शुक्ला नैनीताल जैसे बड़े जिलों की डीएम रहने के अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी तैनात रहीं। इनकी ये तैनाती काफी चर्चित रही। इनके पति प्रदीप शुक्ला भी सूबे के रसूखदार आईएएस रहे हैं लेकिन मायावती सरकार में बढ़ी ताकत, NHRM घोटाले में सीबीआई जांच इनके रसूख को नुकसान पहुंचाती रही है।
आईआईडीसी के पद को लेकर लाबिंग तेज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नये अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (IIDC) को लेकर राज्य में लाबिंग तेज हो गयी है और यह पद किसी मिलेगा इसको लेकर राज्य के सत्ता प्रतिष्ठान में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वैसे मनोज कुमार सिंह, संजीव मित्तल और अमित मोहन प्रसाद के नाम चर्चा के केन्द्र में हैं लेकिन जानकारों का कहना है कि इस पद पर नियुक्ति में शशि प्रकाश गोयल की राय मायने रखेगी।
और भी फेरबदल है बहुप्रतीक्षित
1998 बैच के आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव और 2007 बैच के अफसरों को सचिव पद पर प्रोन्नति मिल चुकी है। इनमें आलोक कुमार, अनिल कुमार सागर, अजय चौहान, अनिल कुमार, पंधारी यादव, नीना शर्मा प्रमुख सचिव पद के लिए प्रोन्नति पा चुके हैं तो वहीं नोएडा के डीएम सुहास एल वाई, शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, चैत्रा वी, जीएस नवीन कुमार, मुत्थुस्वामी, प्रभु नारायण सिंह, अभय, डॉ. आदर्श सिंह सचिव के पद पर प्रोन्नत हो चुके हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रोन्नत अफसरों को भी जल्द नयी जगह तैनात किया जायेगा।