Gujarat Earthquake: गुजरात के अमरेली में भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुक में बृहस्पतिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2023, 5:41 PM IST
google-preferred

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुक में बृहस्पतिवार को 3.1 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिले के अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने बताया कि अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुक के मिटियाला गांव में 6.2 किलोमीटर की गहराई में यह भूकंप आया।

आईएसआर ने कहा है कि इससे पहले 19 फरवरी को सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले के खंभा इलाके में 2.2 तीव्रता का भूकंप आया था ।