Bihar: नीतीश सरकार के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, ट्रक पर लदी विदेशी शराब बरामद

बिहार में वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पर पुलिस ने ट्रक पर लदी 300 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया।

Updated : 19 November 2019, 3:18 PM IST
google-preferred

हाजीपुर: बिहार में वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पर पुलिस ने ट्रक पर लदी 300 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UttarPradesh अवैध शराब की 270 पेटियां हुई जब्त 

इसी आधार पर महात्मा गांधी सेतु पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक से 300 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी है। सूत्रों ने बताया कि ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Published : 
  • 19 November 2019, 3:18 PM IST

Advertisement
Advertisement