यूपी में थोक के भाव में 30 आईएएस के तबादले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सचिव को हटाया
राज्य सरकार रोजाना आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस के तबादले में व्यस्त हैं। लोकसभा चुनाव के बाद न जाने कितने अफसरों के अब तक तबादले हो चुके हैं। लगभग रोज कोई न कोई लिस्ट निकल रही है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:
लखनऊ: कुछ मिनट पहले नियुक्ति विभाग ने एक और तबादला सूची जारी की है। इसमें 30 अफसरों के नाम शामिल हैं।
30 IAS transferred once again in UP. @DynamiteNews_
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) July 5, 2019
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर अब राहुल पांडेय की तैनाती की गयी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सचिव मनीष चौहान को हटा दिया है। इनको अब गन्ना आयुक्त बनाया गया है।
पूरी लिस्ट:
यह भी पढ़ें |
यूपी पुलिस में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के बड़े पैमाने पर तबादले
यह भी पढ़ें |
अंजनी सिंह बने गोरखपुर के नये नगर आयुक्त.. आईएएस व आईपीएस के बाद अब पीसीएस के तबादलों की सूची जारी