

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के पुवायां क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से निजी गौशाला की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के पुवायां क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से निजी गौशाला की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार क्षेत्राधिकारी पुवायां पंकज पंत ने शुक्रवार को बताया कि पुवायां क्षेत्र के गांव सतना बुजुर्ग में बृहस्पतिवार शाम को आई तेज आंधी में खेतों में काम कर रहे लोग गौशाला के टिन सेड के नीचे खड़े हो गए।
तेज गति से आई आंधी के कारण टिन सेड के साथ ही बाउंड्री की दीवार भी भरभरा कर गिर गई जिसके नीचे दबकर सूरज (9) की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि मनीष और इंद्रेश गंभीर रूप से घायल हो गए।