महराजगंज से 3 अपर जिला जज का तबादला
जिले के 3 अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीशों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है। इनकी जगह पर 3 नए एडीजे की नियुक्ति की गई है। पूरी सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर...
महराजगंज: जिले के 3 अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीशों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है। इनकी जगह पर 3 नए एडीजे की नियुक्ति की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 240 अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीशो का तबादला कर दिया गया है। संजय कुमार डे को भदोही जिले के ज्ञानपुर,बालमुकुंद को इलाहबाद और दिवाकर द्विवेदी को गोंडा स्थानांतरित किया गया है। इनकी जगह पर विपिन कुमार द्वितीय को बाग़पत से, रायबरेली से तरुण सक्सेना और सहारनपुर से नरेंद्र बहादुर शाह को महराजगंज भेजा गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें