महराजगंज से 3 अपर जिला जज का तबादला

जिले के 3 अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीशों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है। इनकी जगह पर 3 नए एडीजे की नियुक्ति की गई है। पूरी सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर…

Updated : 13 April 2018, 10:37 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के 3 अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीशों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है। इनकी जगह पर 3 नए एडीजे की नियुक्ति की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 240 अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीशो का तबादला कर दिया गया है। संजय कुमार डे को भदोही जिले के ज्ञानपुर,बालमुकुंद को इलाहबाद और दिवाकर द्विवेदी को गोंडा स्थानांतरित किया गया है। इनकी जगह पर विपिन कुमार द्वितीय को बाग़पत से, रायबरेली से तरुण सक्सेना और सहारनपुर से नरेंद्र बहादुर शाह को महराजगंज भेजा गया है।

Published : 
  • 13 April 2018, 10:37 AM IST

Related News

No related posts found.