आइजोल में 2.3 किलोग्राम मेथामेफ्टामाइन टैबलेट बरामद, दो लोग गिरफ्तार
आइजोल में बृहस्पतिवार को त्रिपुरा के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 2.3 किलोग्राम मेथामेफ्टामाइन टैबलेट (नशीली दवा) बरामद की गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
आइजोल: आइजोल में बृहस्पतिवार को त्रिपुरा के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 2.3 किलोग्राम मेथामेफ्टामाइन टैबलेट (नशीली दवा) बरामद की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला विशेष शाखा (डीएसबी) की एक टीम ने आइजोल के मध्य में दवरपुई नया बाजार से दो लोगों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त होने के मामले में एनआईए ने की छापेमारी
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान सौरभ नाथ (34) और मोहम्मद नूर अहमद (39) के रूप में हुई है। दोनों उत्तरी त्रिपुरा के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि नशीला पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत एक मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
Assam: म्यांमार के दो नागरिक गिरफ्तार, 63.3 लाख रुपये की हेरोइन जब्त
पुलिस ने मंगलवार को सेरछिप जिले में असम के दो लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 500 ग्राम हेरोइन और 5.32 किलोग्राम मेथा टैबलेट जब्त की थी।