बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 IPS अधिकारियों का तबादला, पटना की SSP बनीं गरिमा मलिक

नीतीश सरकार ने कानून व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बिहार में 23 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादले की पूरी सूची देखे डाइनामाइट न्यूज़ पर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 January 2019, 9:51 AM IST
google-preferred

पटना: नीतीश सरकार ने साल के पहले ही दिन 23 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन अधिकारियों में हाल ही में प्रमोशन पाने वाले ज्यादातर नाम शामिल हैं। तबादले में दरभंगा की एसएसपी गरिमा मलिक को पटना का एसएसपी बनाया गया है। पटना के एसएसपी मनु महाराज को मुंगेर का डीआईजी बनाया गया है। 

गरिमा मलिक

तबादले की पूरी लिस्ट

1. गरिमा मलिक बनीं एसएसपी पटना

2. कुंदन कृष्ण बने एडीजी हेडक्वाटर

3. सुनील कुमार बने होमगार्ड डीजी, साथ ही पुलिस भवन निर्माण का अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

4. दिनेश बिष्ट बने खेल-कूद प्राधिकरण महानिदेशक

5. गुप्तेश्वर पांडेय बने ट्रेनिंग डीजी, साथ ही बिहार पुलिस अकादमी राजगीर डीजी का भी प्रभार

6. अरविंद पांडेय बने सुरक्षा आयुक्त

7. एसके सिंघल बने बीएमपी पटना के डीजी

8. अमित कुमार बने रेल पटना एडीजी

9. पारस नाथ बने गृह विभाग के विशेष सचिव

10. सुनील खोपड़े बने पुलिस अभियान महानिरीक्षक, आतंकवाद निरोधक दस्ता का अतिरिक्त प्रभार

11. गणेश कुमार बने पुलिस महानिरीक्षक हेडक्वाटर पटना, साथ ही प्रोविजन और बजट अपील का भी मिला चार्ज

12. विनोद कुमार 2 बने भागलपुर आईजी

13. सौरभ कुमार बने पटना रेल आईजी

14. जितेंद्र मिश्रा बने एसटीएफ के डीआईजी

15. मनु महाराज बने मुंगेर के डीआईजी

16. छत्रनील सिंह बने दरभंगा के डीआईजी 

17. एम सुनील कुमार बने आतंकवाद निरोधक दस्ता पटना के डीआईजी 

18. राजेश त्रिपाठी बने पूर्णिया के डीआईजी 

19. अशोक कुमार बने सीआईडी पटना के डीआईजी

20. नवल किशोर सिंह बने स्पेशल ब्रांच डीआईजी

21. मनोज कुमार बने बीएमपी 6 के कमाण्डेन्ट, साथ ही बीएमपी 15 का भी मिला चार्ज

22.  बाबू राम बने दरभंगा के एसएसपी

23. विकास बने बीएमपी 7 के कमाण्डेन्ट

No related posts found.