Covid Vaccination: जानियो कोरोना मामलों के बीच देश में कोविड टीकाकरण का पूरा हाल

देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 192.82 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 May 2022, 1:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 192.82 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 192 करोड़ 82 लाख तीन हजार 555 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2,628 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 15 हजार 414 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2,167 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 4 हजार 881 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 52 हजार 580 कोविड परीक्षण किए गये हैं। इसी के साथ देश में अब तक कुल 84 करोड़ 84 लाख 11 हजार 366 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 26 May 2022, 1:03 PM IST

Related News

No related posts found.