सावधान! आने वाली सर्दी में श्वसन वायरस आरएसवी का बढ सकता खतरा, जानिये इससे बचाव के उपाय
इस सर्दी में, हमें एक और श्वसन वायरस – आरएसवी के बारे में सोचना होगा। यह कोविड या फ्लू की तुलना में कम प्रसिद्ध है, लेकिन यह डाक्टर या आपातकालीन विभाग तक पहुंचा सकता है और स्कूल, चाइल्डकेयर और काम से छुट्टी करने पर भी मजबूर कर सकता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर