Karnataka: 'कोविड के मृत मरीजों का सभी श्मशानों में किया जाएगा अंतिम संस्कार'

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी श्मशानों में किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोविड के मृत मरीजों का सभी श्मशानों में किया जाएगा अंतिम संस्कार
कोविड के मृत मरीजों का सभी श्मशानों में किया जाएगा अंतिम संस्कार


बेंगलुरु: कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी श्मशानों में किया जाएगा।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के शवों का बेंगलुरु के कुछ श्मशानों द्वारा अंतिम संस्कार नहीं किये जाने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा आयुक्त रणदीप डी ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया।

यह भी पढ़ें | मां ने की बेटे की हत्या, पिता ने किया अंतिम संस्कार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रणदीप ने कहा, ‘‘ कर्नाटक में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए विशेष केंद्र नहीं हैं। 11 जनवरी को जारी किये परिपत्र में यह कहा गया है कि ऐसे लोगों का अंतिम संस्कार सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी श्मशानों में किया जाएगा तथा कोई भी श्मशान ऐसे शवों को स्वीकार करने से मना नहीं करेगा।’’

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 15 दिसंबर, 2023 से कोविड संबंधी कुल 28 मौतें हुई हैं।

यह भी पढ़ें | Karnataka:सरकार ने इन्फ्लूएंजा ए के उपस्वरूप पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी

विभाग ने बताया कि 11 जनवरी की स्थिति के अनुसार, राज्य में 993 कोविड मरीज उपचाराधीन हैं। उनमें से 937 घरों में पृथक वास में हैं जबकि 56 अस्पताल में भर्ती हैं।










संबंधित समाचार