सिंगापुर में भारतीय मूल के छात्र-एथलीट की मौत का संबंध कोविड टीकाकरण से नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन अटकलों को खारिज किया कि देश के एक प्रमुख स्पोर्ट्स स्कूल में भारतीय मूल के 14 वर्षीय छात्र की इस सप्ताह की शुरुआत में हुई मौत का संबंध कोविड-19 रोधी टीकाकरण से है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 October 2023, 10:38 AM IST
google-preferred

 

सिंगापुर: सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन अटकलों को खारिज किया कि देश के एक प्रमुख स्पोर्ट्स स्कूल में भारतीय मूल के 14 वर्षीय छात्र की इस सप्ताह की शुरुआत में हुई मौत का संबंध कोविड-19 रोधी टीकाकरण से है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘टुडे’ अखबार ने शनिवार को मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया कि यह ‘‘झूठ और गैरजिम्मेदाराना’’ है।

सिंगापुर स्पोर्ट्स स्कूल के छात्र-एथलीट प्रणव मधाइक की पांच अक्टूबर को 400 मीटर फिटनेस परीक्षण के दौरान बीमार पड़ने के बाद बुधवार को मौत हो गयी थी।

स्कूल ने शनिवार दोपहर को बताया कि छात्र की मौत की वजह कोरोनरी वाहिकाओं की जन्मजात विकृति के कारण हृदय गति रुकना था।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय के टीकाकरण रिकॉर्ड से पता चलता है कि छात्र ने 18 महीने से अधिक समय पहले फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 रोधी टीके की आखिरी खुराक ली थी। टीके की खुराक न लेने वाले व्यक्ति में खुराक लेने वाले व्यक्ति के मुकाबले कोविड-19 संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार पड़ने का खतरा अधिक होता है।’’

सिंगापुर स्पोर्ट्स स्कूल ने शनिवार को प्रेस को जारी किए गए एक बयान में कहा कि प्रणव ने पांच अक्टूबर को शाम करीब छह बजकर 26 मिनट पर 400 मीटर फिटनेस परीक्षण पूरा करने के बाद बैडमिंटन कोच को बताया था कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहा है।

कोच ने उसे आराम करने के लिए कहा और वह मैदान पर ही एक कोने में आराम करने चला गया। इसके बाद कोच अन्य छात्रों से बातचीत करने के बाद स्कूल से चला गया। बाद में एक अन्य कोच ने प्रणव को देखा और पाया कि वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा है।

इसके बाद एक एम्बुलेंस बुलायी गयी और उसके माता-पिता को सूचित किया गया।

बैडमिंटन कोच को बर्खास्तगी का एक नोटिस दिया गया है।

टुडे अखबार ने स्कूल के हवाले से कहा, ‘‘ बैडमिंटन कोच को मैदान से जाने से पहले प्रणव की तबीयत के बारे में पता करने के लिए उसके पास जाना चाहिए था।’’

 

Published : 
  • 15 October 2023, 10:38 AM IST

Related News

No related posts found.