

कुछ राज्यों में कोविड मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी तथा इसके नए वेरिएंट जेएन1 का देश में पहला मामला मिलने के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने ‘एडवाइजरी’ जारी करते हुए सभी जिलों को सतर्क रहने और इससे बचाव के लिए दिशानिर्देशों का सख्त अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: कुछ राज्यों में कोविड मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी तथा इसके नए वेरिएंट जेएन1 का देश में पहला मामला मिलने के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने ‘एडवाइजरी’ जारी करते हुए सभी जिलों को सतर्क रहने और इससे बचाव के लिए दिशानिर्देशों का सख्त अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हांलांकि, प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि नए वेरिएंट का अभी तक उत्तराखंड में कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है ।
कुमार द्वारा जारी की गयी ‘एडवाइजरी’ में सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किये गए हैं कि अस्पतालों में कोविड से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए ।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रबन्धन हेतु चिकित्सालय स्तर पर समस्त तैयारियां सुनिश्चित रखी जायें।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सांस, फेफड़े और हृदय संबंधी रोगों के रोगियों की निगरानी की जाएं और उनके इन्एफलुएंजा की जांच की जाए। अस्पतालों से ऐसे मरीजों की सभी जानकारी ‘इंटीग्रेटिड हेल्थ इंफोरमेशन प्लेटफार्म पोर्टल’ में दर्ज करने के निर्देश भी दिये गये हैं। इसके साथ ही लोगों को श्वसन स्वच्छता के प्रति जागरूक किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं ।
‘एडवाइजरी’ में स्वास्थ्य सचिव ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में कुछ राज्यों में कोविड-19 के रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है और इस क्रम में रोग के प्रसार को रोकने के लिए उसकी निरंतर निगरानी आवश्यक है ।
No related posts found.