

ईरान के उत्तरी माजहानदारान प्रांत में गुरुवार तड़के एक बस हादसे में कम से कम 19 लाेगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गये।
तेहरान: ईरान के उत्तरी माजहानदारान प्रांत में गुरुवार तड़के एक बस हादसे में कम से कम 19 लाेगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गये।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी एयरबेस पर हमला, इजरायल ने जारी किया हाई एलर्ट
मेहर संवाद समिति ने बताया कि यह हादसा गुरुवार को उस समय हुआ जब यह यात्री बस फिसलकर एक गहरी खाई में गिर गई। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)