Spain Train Accident: स्पेन में दिल दहला देने वाला ट्रेन हादसा, 21 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

स्पेन के अंडालूसिया क्षेत्र में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। कॉर्डोबा प्रांत के एडामुज के पास हुए इस रेल हादसे में 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 73 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 January 2026, 9:16 AM IST
google-preferred

Madrid: दक्षिणी स्पेन के अंडालूसिया क्षेत्र में रविवार को एक भीषण रेल हादसा हो गया। कॉर्डोबा प्रांत के एडामुज (Adamuz) कस्बे के पास दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 73 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मालागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेनों में मिलाकर करीब 500 यात्री सवार थे।

पटरी से उतरने के बाद हुई भीषण टक्कर

स्पेन की रेल अवसंरचना संचालक संस्था ADIF के मुताबिक, मालागा-मadrid रूट पर चल रही ट्रेन रविवार शाम अचानक डिरेल (पटरी से उतर) हो गई। उसी समय मैड्रिड से हुएलवा (Huelva) की ओर जा रही दूसरी ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही थी, जिससे यह भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए।

मृतकों और घायलों की स्थिति

आपातकालीन सेवाओं के अनुसार अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 73 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। स्पेन की सुरक्षा एजेंसी गार्डिया सिविल (Guardia Civil) ने बताया कि हादसे के बाद भी कई यात्री ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

50वें CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ बोले- NJAC को रद्द करना जल्दबाजी थी, न्यायिक नियुक्तियों में सुधार की ज़रूरत

रेस्क्यू ऑपरेशन और अस्पताल अलर्ट

हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। रेड क्रॉस ने कॉर्डोबा और जेन (Jaen) से कई एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजीं। घायलों को आसपास के छह अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा मैड्रिड के प्रमुख अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर और मरीजों का इलाज किया जा सके।

रेल सेवाएं अस्थायी रूप से बंद

इस हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच सभी हाई-स्पीड रेल सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से रास्ते में चल रही ट्रेनों को उनके शुरुआती स्टेशनों की ओर लौटा दिया गया है। यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।

Jammu and Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, सेना के 7 जवान घायल

हादसे की जांच के आदेश

स्पेन सरकार ने इस गंभीर हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में तकनीकी खराबी, सिग्नल फेल्योर, मानवीय लापरवाही जैसे सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है। स्पेन सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Location : 
  • Madrid

Published : 
  • 19 January 2026, 9:16 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement