कर्नाटक में मालगाड़ी की चपेट में आने से 17 भैंसों की मौत
कर्नाटक के मेंगलुरु के जोकाटे अंगारगुंडी के पास रविवार की आधी रात को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से कुल 17 भैंसों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मेंगलुरु: कर्नाटक के मेंगलुरु के जोकाटे अंगारगुंडी के पास रविवार की आधी रात को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से कुल 17 भैंसों की मौत हो गई। रेल पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
रेलवे पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी कांकानाड़ी स्टेशन से 'मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स' (एमसीएफ) की ओर जा रही थी, तभी यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें |
Oxygen Crisis: ऑक्सिजन की कमी से देश में मौतों का सिलसिला, कर्नाटक में दो दर्जन मरीजों ने तोड़ा दम
सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंचे कादरी के अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों ने तीन भैंसों को बचाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य करीब तीन घंटे तक चला।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन की चपेट में आने के बाद खाई में गिरने से भैंसों की मौत हुई।
यह भी पढ़ें |
Crime News: कर्नाटक में मारपीट के बाद ओडिशा के मजदूर की मौत,जानिये पूरा मामला