दीवार तोड़कर बाल सुधार गृह से फरार 15 किशोर, तलाश में जुटा प्रशासन

राजस्थान के जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार तड़के 15 किशोर छत के पास गटर की साफ्ट के निकट की दीवार तोड़कर फरार हो गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2023, 5:46 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार तड़के 15 किशोर छत के पास गटर की साफ्ट के निकट की दीवार तोड़कर फरार हो गये। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

थानाधिकारी जयप्रकाश ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बाल सुधार गृह से बुधवार तड़के 15 किशोर छत के पास गटर की साफ्ट के पास की दीवार तोड़कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि फरार सभी किशोर चोरी, नकबजनी, बलात्कार एवं पॉक्सो कानून की धाराओं के तहत विचाराधीन थे, और सभी 16 वर्ष से 19 वर्ष की आयु वर्ग के थे।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में बाल सुधार गृह के अधीक्षक की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Published :