Bihar News: अचानक शॉर्ट सर्किट से 15 घर जलकर खाक.. घर में चल रही थी शादी, पूरे गांव में मातम

वैशाली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक घर में शादी चल रही थी। ऐसे में आचनक शॉर्ट सर्किट से 15 घर जलकर खाक पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Updated : 2 April 2025, 5:43 PM IST
google-preferred

वैशाली:  बिहार के वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के जयराम पटेढ़ा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक घर में अचानक आग लग गई। इस घटना में करीब 15 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी भयावह थी कि लोग अपने घरों से सामान भी नहीं निकाल पाए। इसी बीच घर में सो रहे बच्चे को बाहर निकालने गया एक युवक पूरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। लेकिन आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

आर्थिक सहायता देने की मांग
 

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर पदाधिकारियों से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

दो लाख रुपये के सोने के जेवरा

वहीं अग्नि पीड़ित ने बताया कि दो माह बाद उनकी बेटी की शादी होने वाली थी। शादी के लिए घर में सारा सामान इकट्ठा किया जा रहा था। घर में नगद राशि और कीमती सोने के जेवरात सभी रखे हुए थे। सभी सामान जल गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है, जिसमें दो लाख रुपये के सोने के जेवरात शामिल हैं।

 

Published : 
  • 2 April 2025, 5:43 PM IST