Barabanki News: हाईवे पर दौड़ रहे ई-रिक्शा चालकों को सख्त चेतावनी, परिवहन विभाग की टीम ने उठाया बड़ा कदम

बाराबंकी में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी कम नहीं हो रही है। ऐसे में परिवहन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 April 2025, 4:47 PM IST
google-preferred

बाराबंकी : शनिवार को बाराबंकी जिले में परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफदरगंज चौराहे और आसपास के इलाकों में ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई उन ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ की गई जो नियमों का उल्लंघन कर हाईवे जैसे प्रतिबंधित मार्गों पर वाहन चला रहे थे। अभियान के दौरान 14 ई-रिक्शा सीज किए गए, जबकि 24 अन्य चालकों का चालान किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अभियान का नेतृत्व एआरटीओ प्रशासन  अंकिता शुक्ला  और टीएसआई  रामायण यादव ने किया। टीम ने सबसे पहले सफदरगंज चौराहे पर मोर्चा संभाला और वहां से जैदपुर को जोड़ने वाली सड़क पर भी चेकिंग अभियान चलाया। जैसे ही अभियान की भनक ई-रिक्शा चालकों को लगी, तो कई चालक दूसरे रास्तों से भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, टीम ने बड़ी चतुराई से उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और सख्त कार्रवाई की।

एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर ई-रिक्शा चलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, क्योंकि इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि सड़क सुरक्षा को भी गंभीर खतरा है। इसके बावजूद कई चालक जानबूझकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाईवे पर वाहन चलाते पकड़े गए रिक्शा चालकों के वाहन जब्त कर उन्हें नोटिस जारी किए गए।

अभियान के दौरान चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें हाईवे पर ई-रिक्शा न चलाने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे और दोबारा उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 इस अभियान से साफ है कि परिवहन विभाग अब नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ किसी तरह की नरमी बरतने के मूड में नहीं है। विभाग ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने पर आगे भी लाइसेंस निरस्त करने तक की कार्रवाई की जा सकती है।

 

Published : 
  • 5 April 2025, 4:47 PM IST