महराजगंज: 131 जोडे दाम्पत्य सूत्र में बंधे, विधायक ने दिया आर्शीवाद

डीएन संवाददाता

रतनपुर और लक्ष्मीपुर ब्लाॅक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

सामुहिक विवाह कार्यक्रम।
सामुहिक विवाह कार्यक्रम।


लक्ष्मीपुर महराजगंज : लक्ष्मीपुर ब्लाॅक परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर कुल 131 जोडे दामपत्य सूत्र में बंधे। अधिकारियों ने उपहार भेंट कर जोडों के सफल जीवन की शुभकामनाएं भी दी। डाइनामाइट न्यूज टीम ने मौके पर जाकर खास तैयारियों का जायजा लिया। 
बोले विधायक 
सामुहिक विवाह योजना के बारे में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत करते हुए नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बताया कि सरकार ने गरीब परिवारों के युवक-युवतियों के निःशुल्क विवाह को लेकर यह योजना लागू की है। लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के उपरांत उपहार एवं भेंट के लिए धनराशि भी मुहैया कराई जाती है। 

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर बड़ा असरः महराजगंज में भाई-बहन की शादी कराने के मामले में जानिये ये बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें | महराजगंज: लक्ष्मीपुर में सामूहिक विवाह में जमकर मारपीट, देखिये हैरान करने वाला वीडियो

यह रहे मौजूद
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा, बीडीओ राहुल सागर, नित्यानंद पांडे, महेंद्र प्रसाद, सचिव अनुरोध कुमार, पवन सिंह, अश्विनी पटेल, कमलेश पांडे मस्तू, शिवम त्रिपाठी, दुर्गाशंकर, चंद्रप्रकाश मिश्र, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, शिवप्रसाद यादव, अखलद समेत कई मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार