यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हजारों छात्रों ने जानिये क्यों दाखिल किये आवेदन

यूपी बोर्ड परीक्षा में नाम के साथ विषय संशोधन के लिए हजारों छात्रों ने आवेदन किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी

Updated : 18 February 2025, 4:06 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: यूपी बोर्ड-2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। बोर्ड परीक्षा से पहले राज्य के 13 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने नाम, जेंडर, विषय में संशोधन के लिए आवेदन किए हैं।

विधान परिषद सदस्य श्रीचंद्र शर्मा, उमेश द्विवेदी, डॉ. हरी सिंह ढिल्लो और राज बहादुर सिंह चंदेल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने संज्ञान लेते हुए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए थे।

उन्होंने निर्देश दिये थे कि राज्य के हर जिले में वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के नाम, जेंडर एवं विषय की त्रुटियों का विद्यालयवार विवरण अनिवार्य रूप से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाए।

Published : 
  • 18 February 2025, 4:06 PM IST

Advertisement
Advertisement