लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की चिंता या 2027 विधानसभा चुनाव का डर?, पुलिस विभाग के ये 13 अधिकारी इधर से उधर

यूपी सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 13 अधिकारियों का तबादला किया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2024, 9:15 AM IST
google-preferred

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में कम सीटें मिलने के बाद यूपी सरकार एक्शन मोड़ में है। आये दिन यूपी सरकार तबादले कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। आईपीएस के बाद बुधवार की देर रात को प्रांतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। 

एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद कुमार रणविजय सिंह को एएसपी नगर मुरादाबाद, एएसपी नगर मुरादाबाद अखिलेश भदौरिया को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज शिवराम यादव को एएसपी पीटीएस मेरठ, एएसपी पीटीएस मेरठ श्रीपाल यादव को एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, एएसपी संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह को एएसपी एटीएस लखनऊ का पद सौंपा गया है। 

इसके अलावा डीएसपी-एएसपी बदायूं सुशील कुमार सिंह प्रथम को एएसपी संतकबीरनगर, अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ अजय कुमार तृतीय को एएसपी कन्नौज, एएसपी अयोध्या अशोक कुमार सिंह द्वितीय को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ, उन सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बलरामाचारी दुबे को एएसपी सुरक्षा अयोध्या, उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद अलका धर्मराज को एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ का कार्यभार दिया गया है।

एएसपी एटीसी सीतापुर दिनेश यादव को उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसी तरह डीएसपी गोंडा चंद्रपाल शर्मा को डीएसपी एलआईयू मुरादाबाद और डीएसपी भदोही उमेश्वर प्रभात सिंह को डीएसपी गोंडा के पद पर भेजा गया है।