पंजाब पुलिस में बड़ी हलचल: 13 आईपीएस के तबादले, मोगा और बठिंडा सहित 10 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर

डीएन ब्यूरो

पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल करते हुए पंजाब सरकार ने बुधवार को 13 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया जिनमें 10 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस अधिकारियों के तबादले
पुलिस अधिकारियों के तबादले


चंडीगढ़: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए पंजाब सरकार ने बुधवार को 13 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया जिनमें 10 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।

इन 13 अधिकारियों में 10 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और दो पंजाब पुलिस सेवा के हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकार के एक आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी राजपाल सिंह को नवनीत सिंह बैंस की जगह कपूरथला का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बैंस को लुधियाना ग्रामीण का एसएसपी बनाकर भेजा गया है।

आदेश के अनुसार जे इलनचेजियन को मोगा एसएसपी के रूप में तथा गुलनीत सिंह खुराना को बठिंडा के एसएसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।










संबंधित समाचार