बरेली रेलवे स्टेशन डकैती के 12 साल बाद, 4 लुटेरों को आजीवन कारावास

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद डिवीजन के दबतारा रेलवे स्टेशन पर एक दुस्साहसिक सशस्त्र डकैती के बारह साल बाद, चार लुटेरों को यहां की एक अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 December 2024, 7:18 PM IST
google-preferred

बरेली (यूपी): उत्तर रेलवे के मुरादाबाद डिवीजन के दबतारा रेलवे स्टेशन पर एक दुस्साहसिक सशस्त्र डकैती के बारह साल बाद, चार लुटेरों को यहां की एक अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) रवि कुमार दिवाकर ने दोषियों को दोषी ठहराया, जिन्होंने प्रत्येक दोषी पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एसएचओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा, "हमने दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए 'ऑपरेशन कन्विक्शन' शुरू किया। ठोस सबूतों और गवाहों की गवाही का उपयोग करके, हमने अदालत में एक मजबूत मामला बनाया।"

Published : 
  • 18 December 2024, 7:18 PM IST