

लद्दाख के करगिल जिले में शनिवार को तड़के पहाड़ी ढलान पर तीन मंजिला एक इमारत के ढह जाने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
करगिल/जम्मू: लद्दाख के करगिल जिले में शनिवार को तड़के पहाड़ी ढलान पर तीन मंजिला एक इमारत के ढह जाने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जहां पर इमारत ध्वस्त हुई उसी जगह के पास जेसीबी मशीन काम कर रही थी और मिट्टी धंसने से एक बड़ा गड्ढा बन गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना तड़के साढ़े तीन बजे कबड्डी नाला इलाके की है। उन्होंने बताया कि घायलों में से पांच लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया जिनमें जेसीबी मशीन का चालक भी शामिल है।