जंगली हाथियों के हमले में 12 मवेशियों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथियों के हमले में 12 मवेशियों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 November 2023, 9:05 PM IST
google-preferred

कोरबा:  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथियों के हमले में 12 मवेशियों की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत बगाही पारा गांव में जंगली हाथियों के हमले में 12 मवेशियों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कि रोज की तरह ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार रात में अपने मवेशियों को गांव के बाहर एक मैदान में खूंटे से बांध दिया था। देर रात ग्रामीणों को हाथियों के चिंघाड़ने और मवेशियों की आवाज सुनाई दी।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को हाथियों के हमले की आशंका थी] लेकिन वह वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। रात में ग्रामीण अपने घरों में ही रहे।

उन्होंने बताया कि सुबह जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब उन्होंने मवेशियों का शव देखा।

अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में ग्रामीण गनपत सिंह की दो बछिया और एक गाय, केवल सिंह की चार गाय और एक बैल तथा सीताराम की तीन बछिया और एक गाय की मौत हो गई।

वन विभाग के अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि हाथियों के हमले से 12 मवेशियों की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था।

वन विभाग ने प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा ग्रामीणों को मुआवजा देने के संबंध में कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से बाद से ग्रामीण डरे हुए हैं। गांव के करीब लगभग 55 हाथियों का झुंड है। वन विभाग का दल हाथियों की निगरानी कर रहा है तथा उन्हें जंगल के भीतर खदेड़ने का प्रयास कर रहा है।

Published : 
  • 24 November 2023, 9:05 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement