Maharajganj: टूटकर गिरा 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार, घरों में उतरा हाईटेंशन करंट

महराजगंज के एक गांव में शनिवार की देर रात एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। घरों में हाईटेंशन करंट उतरने से कई लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 17 May 2020, 1:55 PM IST
google-preferred

महराजगंजः बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिकन्दराजीपुर गांव में शनिवार की देर रात एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। गांव के बरगदवा टोले में घरों के उपर से गुजरा बिजली का जर्जर 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से घरों में हाईटेंशन करंट उतरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग करंट की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गए।

यह भी पढ़ें: किसान नेता को हमलावरों ने गोलियों से भूना, अमेठी में शोक की लहर

बता दें कि शनिवार की देर रात बरगदवा टोले में अचानक इंसुलेटर पंचर होने से 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर घरों में सप्लाई होने वाले केबल पर गिर गया। इससे 40-50 घरों की आबादी वाले इस टोले के घरों में हाईवोल्टेज कंरट उतर गया। बिजली के उपकरण जलने लगे। तभी इसी बीच लोग आनन-फानन में अपने घरों के स्विच बंद करने लगे और उसी दौरान छह लोग कंरट की चपेट में आ गए। 

 थाना बृजमनगंज

वहीं ग्रामीणों ने विभाग को सूचना देकर बिजली तो किसी तरह कटवा दी। लेकिन उसके पहले अभिमन्यु पासवान, लक्षना देवी, विजय पासवान, परमात्मा पासवान व प्रीती देवी बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें घायलों को धानी सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप 

जिला अस्पताल में चार की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां 30 वर्षीय प्रीती और 40 वर्षीय परमात्मा की मौत हो गई। जबकि  हादसे की खबर मिलते ही विधायक, चैयरमैन, एसडीएम फरेंदा, सीओ पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे।   

इस मामले में बिजली विभाग जेईका कहना की 11 हजार वोल्ट के तार का इंसुलेटर पंचर होने के कारण तार कट गया। जिससे तार टूटने से वह केबल पर गिर गया, और लोगों के घरों में हाईवोल्टेज कंरट उतर गया। उसी समय जिन लोगों ने स्विच को छुए थे। वह कंरट के संपर्क में आ गए।

Published : 
  • 17 May 2020, 1:55 PM IST