Landslide in Nepal: भूस्खलन से हाहाकार, मची चीख पुकार, 11 लोगों की एक झटके में मौत

डीएन ब्यूरो

नेपाली के कास्की 11 लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

राहत व बचाव कार्य में जुटी टीम
राहत व बचाव कार्य में जुटी टीम


कास्की: लगातार बारिश के कारण हुये भूस्खलन में जिले में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए पोखरा स्वास्थ्य विज्ञान अकाडमी भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | landslide in Nepal: देखते ही देखते नदी में बह गईं दो बसें, 63 यात्री थे सवार, नेपाली पीएम दुखी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़ितों में एक ही परिवार के सात सदस्य गुरुवार रात करीब 10:15 बजे पोखरा मेट्रोपॉलिटन सिटी के वार्ड-19 में भूस्खलन में दबकर मर गये। मृतकों की पहचान 47 वर्षीय कुल बहादुर परियार, उनकी 43 वर्षीय पत्नी मान कुमारी, 85 वर्षीय मां लक्ष्मी, 20 वर्षीय बेटी प्रभा और 15 वर्षीय प्रश्ना तथा दामाद अस्मित परियार के रूप में हुई। पुलिस उपाधीक्षक बसंत कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ितों को बचाने के प्रयास में उनकी पड़ोसी राधिका परियार की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Landslide In Nepal: नेपाल में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 13 लोगों की मौत, 10 लापता

इस हादसे में पोखरा-32 के चैनपुर में 18, 11 और 9 वर्ष की आयु के तीन अन्य बच्चे दबकर मर गए। वहीं माडी ग्रामीण नगर पालिका-11 के तल्लो सैपले में आई आपदा में 80 वर्षीय गुरुंग की भी मौत हो गई। 
 










संबंधित समाचार