सूडान में फंसे 11 भारतीयों ने अभी तक नहीं कराया स्वदेश वापसी का रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा माजरा

आंध्र प्रदेश के 11 प्रवासियों ने स्वदेश वापसी के लिए संकटग्रस्त सूडान स्थित भारतीय दूतावास में अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। आंध्र प्रदेश अनिवासी तेलुगु सोसाइटी (एपीएनआरटीएस) ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2023, 12:28 PM IST
google-preferred

अमरावती: आंध्र प्रदेश के 11 प्रवासियों ने स्वदेश वापसी के लिए संकटग्रस्त सूडान स्थित भारतीय दूतावास में अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। आंध्र प्रदेश अनिवासी तेलुगु सोसाइटी (एपीएनआरटीएस) ने यह जानकारी दी।

एपीएनआरटीएस की मुख्य कार्यकारी पी हेमलता रानी ने बताया कि सूडान में अभी तक आंध्र प्रदेश के कुल 69 लोगों के होने की पुष्टि की गई है, जिनमें से 58 ने स्वदेश वापसी के लिए दूतावास में पंजीकरण कराया है, जबकि 11 लोगों ने अभी तक भारतीय मिशन से संपर्क नहीं किया है।

रानी के मुताबिक, 58 प्रवासियों में से 48 सुरक्षित रूप से भारत लौट आए हैं, जबकि शेष 10 रास्ते में हैं। इन 10 में से छह को रविवार को दिल्ली में, जबकि चार को बेंगलुरु में उतरना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत लौटे 48 लोगों में से 45 अपने गृहनगर पहुंच गए हैं, जबकि तीन में दो को पीत बुखार से बचाव के लिए टीका नहीं लगवाने के कारण बेंगलुरु हवाई अड्डे पर और एक को दिल्ली हवाई अड्डे पर पृथकवास में रखा गया है।