1 करोड़ नौकरियां और 2024 के लिए 24 वचन, RJD का घोषणा पत्र जारी, तेजस्वी ने किए ये वादे
बिहार में लालू यादव की पार्टी आरेजडी ने पहले चरण की वोटिंग से 6 दिन पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसे 'परिवर्तन पत्र' का नाम दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिहार: देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से 6 दिन पहले लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे 'परिवर्तन पत्र' का नाम दिया गया है। इसे पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने लॉन्च किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार इस परिवर्तन पत्र में सबसे बड़ा दावा सरकारी नौकरियों को लेकर किया गया है। तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि अगर देश में इंडी एलायंस की सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Bihar Assembly Election: तेजस्वी यादव ने जारी किया आरजेडी का चुनावी घोषणा पत्र, जानिये खास बातें
एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी का वादा
इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, 'अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आया तो हम देश भर में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे, आज बेरोजगारी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है और बीजेपी के लोगों ने इस बारे में बात नहीं करते हैं, उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन हम जो कहते हैं वह करते हैं और 1 करोड़ नौकरियां देंगे'।
यह भी पढ़ें |
Independence Day 2022: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 15 अगस्त पर युवाओं से किया ये बड़ा वादा
पुरानी पेंशन स्कीम का भी वादा
इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हम पुरानी पेंशन योजना वापस लाएंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे। उन्होंने बिहार को स्पेशल पैकेज दिलाने का भी परिवर्तन पत्र में वादा किया है।