हिंदी
2025 में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में जीत, हार और ड्रॉ के साथ कई रोमांचक मुकाबलों का सामना किया, जिसमें इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ के दौरे खास तौर पर यादगार रहे। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल के कंधों पर टीम इंडिया का भार आया है।
इंडियन टेस्ट टीम का साल 2025 का रिव्यू (Img: BCCI-X)
New Delhi: 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए उतार-चढ़ाव से भरा साल रहा। टीम ने कुल 10 टेस्ट मैच खेले, जिनमें कुछ मुकाबले ऐतिहासिक रहे और कुछ ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। साल की शुरुआत रोमांचक और चुनौतीपूर्ण मुकाबलों के साथ हुई, जहां खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत दिखाने के कई मौके पाए। जीत की खुशी भी मिली और हार का निराशाजनक अनुभव भी।
ऐसे में यह सवाल उठता है कि साल के अंत में टीम ने कुल मिलाकर कैसा प्रदर्शन किया और कौन से मैच यादगार बने। आइए साल 2025 की टेस्ट सीरीज़ पर एक नज़र डालें, जहां हर मैच ने अपने साथ अलग कहानी और रोमांच लेकर आया।
भारत ने नए साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जारी टेस्ट सीरीज़ के साथ की। नवंबर–दिसंबर 2024 में पहले चार टेस्ट में दो हार झेलने के बाद, टीम इंडिया को सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में मौका मिला कि वे सीरीज़ ड्रॉ करें।
टीम इंडिया (IMG: BCCI-X)
हालांकि, टीम इंडिया पहली पारी में केवल 185 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी 181 रन ही बना सकी और भारत को मामूली बढ़त मिली। लेकिन दूसरी पारी में भारत सिर्फ 157 रन ही जोड़ पाया। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुए मैच छह विकेट से जीत लिया और भारत 3-1 से सीरीज़ हार गया।
जून से अगस्त 2025 के बीच भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया, जहां शुभमन गिल ने पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभाली। पहला मैच लीड्स में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीतकर भारत पर दबाव बनाया। लेकिन बर्मिंघम में टीम इंडिया ने शानदार पलटवार करते हुए मेज़बानों को 336 रनों से हराकर सीरीज़ बराबर कर दी।
तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया जहाँ दोनों टीमों ने पहली पारी में 387 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 192 रन बनाए और भारत को जीत के लिए आसान लक्ष्य दिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और टीम 22 रन से हार गई। मैनचेस्टर का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा, जिससे इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया।
द ओवल में खेले गए निर्णायक मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और 6 रन से जीत दर्ज कर सीरीज़ 2-2 से बराबर कर दी। यह भारत की विदेश में सबसे यादगार सीरीज़ में से एक बनी।
अक्टूबर 2025 में भारत ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेली और 2-0 से क्लीन स्वीप किया। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने एक पारी और 140 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक लगाए, जबकि गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिल्ली में दूसरे टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज़ पर कब्ज़ा किया।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक बार फिर टकराएंगे भारत और पाकिस्तान, जानें किस टूर्नामेंट में होगी भिड़ंत
साल का आखिरी टेस्ट चैलेंज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में मैच बेहद रोमांचक रहा। भारत को जीत के लिए सिर्फ 124 रन चाहिए थे, लेकिन पूरी टीम 93 पर ढेर हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने 30 रनों से जीत दर्ज की।
दूसरे टेस्ट में गुवाहाटी की पिच पर दक्षिण अफ्रीका हावी रहा। उन्होंने पहली पारी में 489 रन बनाए, और भारत केवल 201 रन पर सिमट गया। इसके बाद SA ने 260/5 पर पारी घोषित कर भारत को दूसरी बार भी 140 रन पर रोककर 408 रनों से बड़ी जीत हासिल की और सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की।