हिंदी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे T20 से पहले शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा अचानक चंडीगढ़ की एक मशहूर जगह पर दिखे और देखते ही देखते वहां मौजूद फैंस हैरान रह गए। दोनों क्या कर रहे थे, किस वजह से उनका वीडियो वायरल हो गया, इनके जवाब आपको चौंका सकते हैं।
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Img: X)
Chandigarh: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ में खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के दो युवा सितारे शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा अपने होमटाउन में एक खास अंदाज़ में नजर आए। दोनों चंडीगढ़ में मशहूर कुलचे खाने पहुंचे और इस दौरान वहां मौजूद फैंस ने उन्हें घेर लिया। दोनों खिलाड़ियों का कुलचे खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा दोनों पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। क्रिकेट के मैदान पर अपनी शानदार साझेदारी के लिए जाने जाने वाले ये दोनों दोस्त मैदान के बाहर भी अपनी बॉन्डिंग को खूब एन्जॉय करते हैं। न्यू चंडीगढ़ में होने वाले मैच से पहले दोनों ने चंडीगढ़ की फेमस कुलचे वाली दुकान का रूख किया। वहां फैंस ने उन्हें देखकर खुशी से सेल्फी लीं और वीडियो बनाए। यह पहली बार नहीं है जब यह जोड़ी मैदान के बाहर भी सुर्खियों में रही हो दोनों की दोस्ती बचपन से है और फैंस इसे खूब पसंद करते हैं।
When in Chandigarh!
The diners at a famous Kulcha restaurant in Chandigarh were in for a surprise on Wednesday evening, when they spotted Shubman Gill and Abhishek Sharma there. The local boys had come for a meal, ahead of India's second T20I in New Chandigarh.
Fans clicked… pic.twitter.com/Q9ZyGkLiJq
— Shayan Acharya (@ShayanAcharya) December 10, 2025
साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर अब तक मिले-जुले नतीजों का सामना कर चुकी है। पहले टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीत हासिल की थी। हालांकि, वनडे सीरीज़ में भारत ने शानदार वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज़ अपने नाम की। अब T20 सीरीज़ में भी भारत ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 11 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच में गिल और अभिषेक दोनों पर बड़ी पारी खेलने का दबाव होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक बार फिर टकराएंगे भारत और पाकिस्तान, जानें किस टूर्नामेंट में होगी भिड़ंत
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा उप-कप्तान शुभमन गिल ने 2025 में एशिया कप जीतने के बाद T20 टीम में वापसी की थी। हालांकि, ओपनर के तौर पर उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है। संजू सैमसन को ओपनिंग से हटाकर गिल को पूरी तरह मौका दिया गया, लेकिन हाल के मैचों में वे लगातार असफल साबित हुए हैं। अब तक उन्होंने भारत के लिए 34 T20 इंटरनेशनल मैचों में 841 रन बनाए हैं। टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ चाहेंगे कि गिल इस मैच में बड़ी पारी खेलकर अपनी फॉर्म वापस पाएं।
दूसरी ओर, अभिषेक शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं। IPL और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी तेजी से अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं। उनका आत्मविश्वास और स्ट्राइक रेट उन्हें भारतीय T20 टीम का अहम हिस्सा बनाता है। न्यू चंडीगढ़ का यह मैच दोनों खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।