हिंदी
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपने पति के तारीफ में बहुत कुछ कहा, लेकिन इस दौरान वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए पर कुछ ऐसा बोल गईं, जिससे बवाल मच सकता है।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर रिवाबा जडेजा का बयान (Img: Internet)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात की शिक्षा मंत्री रिवाबा जडेजा अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया और मीडिया जगत में खूब हलचल मचा दी है। इस बार रिवाबा ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के व्यवहार पर सवाल उठाए और कुछ गंभीर आरोप लगाए।
रिवाबा जडेजा ने अपने बयान की शुरुआत पति रवींद्र की तारीफ करते हुए की। उन्होंने कहा कि उनके पति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह समझते हैं और विदेश में खेलने के दौरान कभी कोई गलत काम नहीं करते। रिवाबा ने स्टेज पर बोलते हुए कहा, "मेरे पति को खेलने के लिए लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में जाना पड़ता है, फिर भी आज तक उन्होंने कभी कोई गलत काम नहीं किया। बाकी टीम के खिलाड़ी गलत काम करते हैं।"
"मेरे पति (रवींद्र जडेजा , क्रिकेटर)को लंदन , दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेकों देशों में खेलने के लिए जाना होता है फिर भी आज दिन तक उन्होंने कभी व्यसन नहीं किया क्योंकि वो अपनी जवाबदारी को समझते हैं @Rivaba4BJP जी , शिक्षा मंत्री गुजरात सरकार #Rivabajadeja #ravindrajadeja pic.twitter.com/OyuiPFPvVa
— राणसिंह राजपुरोहित (@ransinghBJP) December 10, 2025
रिवाबा ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसा नहीं है कि रवींद्र को किसी तरह से रोका जाता है। अगर वह चाहे, तो वह भी ऐसा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने करियर और जिम्मेदारियों के चलते ऐसा कभी नहीं किया। उनका कहना था कि रवींद्र की अनुशासनप्रिय और समर्पित प्रकृति ही उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।
खेल के मोर्चे पर रवींद्र जडेजा इस समय IPL 2026 की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था, लेकिन इस बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड कर दिया गया है। राजस्थान ने उन्हें संजू सैमसन के बदले टीम में शामिल किया। इसके साथ ही सैम करन भी राजस्थान का हिस्सा बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में कौन है धुरंधर और बाहुबली, किसकी जवानी है दीवानी? यशस्वी ने की दिल की बात
जडेजा ने IPL में 2008 में राजस्थान के लिए डेब्यू किया था और अब वह एक बार फिर टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी अनुभवी उपस्थिति राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में मजबूती बढ़ा सकती है।
रिवाबा जडेजा के बयान ने मीडिया और फैंस के बीच बहस छेड़ दी है। कई लोगों ने उनके बयान को हिम्मत भरा और सच्चाई बताने वाला माना, वहीं कुछ ने इसे विवादास्पद और गैर-जरूरी टिप्पणी भी कहा। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर नए चर्चाओं ने जोर पकड़ा है।
यह भी पढ़ें- शुभमन गिल से कई गुना बेहतर है संजू सैमसन के रिकॉर्ड्स, फिर भी क्यों हो रही नाइंसाफी?
रिवाबा ने अपने बयान में साफ किया कि उनका मकसद केवल सच बताना और अपने पति की ईमानदारी को उजागर करना है। रवींद्र जडेजा के अनुशासन और पेशेवर रवैये की तारीफ करते हुए उन्होंने सभी खिलाड़ियों के लिए जिम्मेदारी और पेशेवर रवैया अपनाने की प्रेरणा दी।