हिंदी
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर मैदान में आग लगाने को तैयार है। दोनों टीमों की भिड़ंत कब और किस बड़े टूर्नामेंट में होगी इसका भी खुलासा हो गया है। फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जहां एक बार फिर कड़ा मैच देखने मिल सकता है।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
New Delhi: भारत की सीनियर टीम ने इस वर्ष एशिया कप का खिताब जीतकर एशिया में अपना दबदबा साबित किया था। हालांकि ट्रॉफी अभी तक भारत नहीं पहुंची है, लेकिन अब भारत की अंडर-19 टीम भी वही सफलता दोहराने के लिए पूरी तरह तैयार है। U19 एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है और भारतीय खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने के लिए उत्साहित हैं। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने आने वाले हैं।
अंडर-19 एशिया कप में इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप A में मलेशिया और UAE के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल हैं। सभी मैच वन डे इंटरनेशनल (ODI) फॉर्मेट में खेले जाएंगे, ताकि अगले साल होने वाले U19 ODI वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी मिल सके।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
प्रत्येक ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, और सेमीफाइनल की विजेता टीमें 21 दिसंबर को फाइनल में भिड़ेंगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) कर रहा है और सभी मैच दो प्रमुख स्थानों ICC एकेडमी ग्राउंड और द हीरोज स्टेडियम पर खेले जाएंगे।
इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी भिड़ंत 14 दिसंबर को होगी, जब भारत और पाकिस्तान मैदान में आमने-सामने होंगे। हर स्तर पर भारत-पाकिस्तान मुकाबले का अपना अलग रोमांच होता है और U19 स्तर पर भी यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
भारत बनाम UAE- ICC एकेडमी ग्राउंड- 10:30 AM
पाकिस्तान बनाम मलेशिया- द हीरोज स्टेडियम- 10:30 AM
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश- ICC एकेडमी ग्राउंड- 10:30 AM
श्रीलंका बनाम नेपाल- द हीरोज स्टेडियम- 10:30 AM
भारत बनाम पाकिस्तान- ICC एकेडमी ग्राउंड- 10:30 AM
UAE बनाम मलेशिया- द हीरोज स्टेडियम- 10:30 AM
बांग्लादेश बनाम नेपाल- द हीरोज स्टेडियम- 10:30 AM
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- ICC एकेडमी ग्राउंड- 10:30 AM
पाकिस्तान बनाम UAE- ICC एकेडमी ग्राउंड- 10:30 AM
भारत बनाम मलेशिया- द हीरोज स्टेडियम- 10:30 AM
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में कौन है धुरंधर और बाहुबली, किसकी जवानी है दीवानी? यशस्वी ने की दिल की बात
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- ICC एकेडमी ग्राउंड- 10:30 AM
अफगानिस्तान बनाम नेपाल- द हीरोज स्टेडियम- 10:30 AM
सेमीफाइनल 1- ICC एकेडमी ग्राउंड- 10:30 AM
सेमीफाइनल 2- द हीरोज स्टेडियम- 10:30 AM
फाइनल- ICC एकेडमी ग्राउंड- 10:30 AM