हिंदी
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है, यह मैच मुंबई में होना है, जहां बारिश की संभावना है। ऐसे में अब सवाल ये है कि अगर आज इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाला तो फिर इस मैच का फैसला कैसे होगा?
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला (Img: Internet)
Mumbai: महिला विश्व कप 2025 में आज 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीम के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल रहेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसे में ये मैच किसी फाइनल मुकाबले से कम नहीं माना जा सकता है। ऐसे में अब सवाल ये भी है कि क्या इस मुकाबले में बारिश खलल डालने वाली है? अगर हां, तो इसका असर भारतीय टीम पर पड़ेगा या ऑस्ट्रेलियाई टीम पर?
भारत में शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही मुंबई में देर रात हुई बारिश ने टीम इंडिया के अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच को पहले ही प्रभावित किया था। अब एक बार फिर मौसम की मार इस सेमीफाइनल को प्रभावित कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह बारिश की संभावना है और दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे।
A spot at the #CWC25 Final on the line 🤝
Don't miss #INDvAUS! Broadcast details here 👉 https://t.co/MNSEqhJP29 pic.twitter.com/DeDJO564Nn
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 30, 2025
क्रिकेट फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो क्या भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा? इसका जवाब है- नहीं। आईसीसी ने विश्व कप के नॉकआउट मैचों में बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मैच के लिए एक रिजर्व डे (आरक्षित दिन) निर्धारित किया है। यानी अगर 30 अक्टूबर को मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो यह मुकाबला 31 अक्टूबर को फिर से खेला जाएगा।
अगर 31 अक्टूबर को भी मौसम ने साथ नहीं दिया और मैच पूरी तरह से रद्द हो गया, तो परिणाम ग्रुप स्टेज की अंक तालिका के आधार पर तय होगा। उस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम, जिसने लीग चरण में बेहतर प्रदर्शन किया था, सीधे फाइनल में जगह बना लेगी। यह स्थिति भारतीय टीम के लिए निराशाजनक होगी, क्योंकि वह किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची थी और फाइनल का टिकट पूरी तरह उसके हाथ में नहीं होगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि बारिश खेल में बाधा न बने और उन्हें जीत के लिए पूरा अवसर मिले।
हालांकि अगर मैच बारिश से बाधित नहीं होता, तो बादल और नमी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। रेनुका सिंह और पूजा वस्त्राकर जैसी गेंदबाज़ स्विंग और सीम मूवमेंट का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को शुरुआती झटके दे सकती हैं। टीम इंडिया चाहेगी कि इस बार मौसम उनके पक्ष में काम करे और घरेलू परिस्थितियों का भरपूर लाभ मिले।
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाज़ों के अनुकूल मानी जाती है। हालांकि, शाम के समय फ्लडलाइट्स में नई गेंद से गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिल सकती है। शुरुआती 10 ओवर तेज गेंदबाजों के लिए अहम साबित हो सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना है और बीच-बीच में हल्की बारिश भी हो सकती है।