महिला विश्व कप में किसका पलड़ा भारी? भारत-ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में भिड़ंत तय, जानिये ये बड़े फैक्टर

महिला विश्व कप 2025 अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुका है। अब चार टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। बता दें कि 2 नवंबर को होगा खिताबी मुकाबला, जो तय करेगा नया विश्व विजेता।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 October 2025, 1:31 PM IST
google-preferred

New Delhi: महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का रोमांचक सफर अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। लीग स्टेज के सभी मुकाबलों के खत्म होने के बाद टूर्नामेंट अब अपने सेमीफाइनल चरण में प्रवेश कर चुका है। दुनिया की चार सबसे मजबूत टीमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत अब खिताब की जंग में आमने-सामने होंगी।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं होगा। इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है। उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार संतुलन दिखाया है।

महिला विश्व कप 2017: न्यूजीलैंड से करो या मरो के मुकाबले में होगा भारत का कड़ा इम्तिहान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला 31 अक्तूबर को खेला जाएगा और इसे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक के सभी सीजन में अपनी श्रेष्ठता बनाए रखी है। वहीं भारत की टीम ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित किया है कि वह किसी भी बड़े मंच पर बड़ा करिश्मा दिखाने की क्षमता रखती है। भारतीय टीम के लिए यह सेमीफाइनल न केवल जीत की लड़ाई होगी, बल्कि आत्मविश्वास और प्रतिष्ठा की भी परीक्षा होगी।

सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमें

टूर्नामेंट के लीग स्टेज के बाद ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। श्रीलंका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर यहीं समाप्त हो गया है।
• ऑस्ट्रेलिया: 7 में से 6 मैच जीतकर 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर।
• दक्षिण अफ्रीका: 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर।
• इंग्लैंड: 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर।
• भारत: 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर।

Women Hockey World Cup: हॉकी महिला विश्व कप फाइनल में नीदरलैंड से हारी भारतीय टीम

भारत का सफर

भारतीय महिला टीम का सफर इस विश्व कप में उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम ने छह में से तीन मुकाबले जीते, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, नेट रन रेट (+0.628) ने उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा।

भारत के मैच परिणाम

• भारत बनाम श्रीलंका- भारत ने 59 रन से जीत दर्ज की (30 सितंबर)
• भारत बनाम पाकिस्तान- भारत ने 88 रन से जीत हासिल की (5 अक्टूबर)
• भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- भारत तीन विकेट से हारा (9 अक्टूबर)
• भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत तीन विकेट से हारा (12 अक्टूबर)
• भारत बनाम इंग्लैंड- भारत चार रन से हारा (19 अक्टूबर)
• भारत बनाम न्यूजीलैंड- भारत ने 53 रन से जीत दर्ज की (23 अक्टूबर)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की तैयारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम को रणनीतिक रूप से मजबूत खेल दिखाना होगा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैसे कि बेथ मूनी, एलिसा हीली और एलिस पेरी किसी भी गेंदबाज के लिए चुनौती पेश कर सकती हैं। भारत को अपनी फील्डिंग और डेथ ओवर्स की योजना पर विशेष ध्यान देना होगा। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराया था, इसलिए टीम इंडिया के पास अब बदला चुकाने और इतिहास रचने का मौका है।

फाइनल की तारीख तय

दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 29 और 31 अक्तूबर को खेले जाएंगे। विजेता टीमें 2 नवंबर को महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगी। दुनिया की नज़रें अब इस महामुकाबले पर टिकी हैं, जहां नया चैंपियन उभर सकता है या ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर अपना दबदबा कायम रख सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 October 2025, 1:31 PM IST