क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक, इंदौर में दो महिला खिलाड़ियों के साथ शर्मनाक हरकत, जानिये पूरी घटना

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों से छेड़खानी की कोशिश हुई। घटना होटल रैडिसन ब्लू से कैफे जाते वक्त हुई, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 25 October 2025, 1:56 PM IST
google-preferred

Indore: आगामी 25 अक्टूबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला टी-20 मुकाबले से पहले एक गंभीर सुरक्षा चूक सामने आई है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी की कोशिश की गई। यह घटना तब हुई जब खिलाड़ी इंदौर के होटल रैडिसन ब्लू से एक कैफे की ओर जा रही थीं।

बताया गया कि रास्ते में एक बाइक सवार युवक ने दोनों खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी का प्रयास किया। खिलाड़ी इस अचानक हुई घटना से घबरा गईं और तुरंत टीम सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत SOS नोटिफिकेशन भेजा। सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे।

शिकायत दर्ज होते ही एक्शन में आई पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस ने इंदौर के MIG पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी युवक अकील खान को गिरफ्तार कर लिया।

AUS W vs ENG W: सेमीफाइनल से पहले आमने-सामने होंगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जानें मैच की जानकारी

पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले

मामले की जांच कर रहीं सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अकील खान के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने प्रारंभिक पूछताछ में घटना में शामिल होने की बात कबूल की है। हिमानी मिश्रा ने बताया, “घटना के तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी की बाइक और मोबाइल जब्त कर आगे की जांच जारी है। विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अब अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।”

मैच से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा

इस घटना के बाद इंदौर पुलिस और स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है। दोनों टीमों ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के होटल और अभ्यास स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खिलाड़ियों की आवाजाही के लिए अब सुरक्षा गाड़ियों के काफिले और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

शनिवार को इंदौर में होगा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी-20 सीरीज का अगला मुकाबला 25 अक्टूबर (शनिवार) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

T20I मैच में बने 407 रन… जमकर हुई चौके-छक्कों की बारिश, इंग्लैंड से घर में हारी न्यूजीलैंड टीम

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की घोषणा

साउथ अफ्रीका महिला टीम
लौरा वोलवॉर्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, मारिजाने कैप, काराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नादिन डिक्लर्क, नोंडुमिसो शंगासे, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, एनेके बॉश, तुमी सेखुखुने, सिनालो जाफ्ता।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम
फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वॉल, एलिसा पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्रा (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट, हीदर ग्राहम, जॉर्जिया वेयरहैम, डार्सी ब्राउन।

पुलिस और प्रशासन ने दिए आश्वासन

घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होगी। होटलों, रूट और स्टेडियम के आसपास सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बढ़ाई गई है।

Location : 
  • Indore

Published : 
  • 25 October 2025, 1:56 PM IST