Women’s World Cup 2025: भारत की हार से अंक तालिका में हुआ बदलाव, जानें अब किस नबंर पर आई टीम इंडिया

महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत को 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट से पहली हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर पहुंच गया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 October 2025, 10:31 AM IST
google-preferred

Visakhapatnam: महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को करीबी हार का सामना करना पड़ा। अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट से हराकर बड़ा झटका दिया। इस हार के साथ ही भारत अंक तालिका में शीर्ष से तीसरे स्थान पर फिसल गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।

भारतीय बल्लेबाज़ों का मिला-जुला प्रदर्शन

मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 49.5 ओवर में 251 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 94 रनों की अहम पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 43 रन बनाए, लेकिन मध्यक्रम में कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट लेकर भारत को दबाव में रखा और टीम निर्धारित ओवरों से पहले ही ऑलआउट हो गई।

दक्षिण अफ्रीका की मजबूत वापसी

251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही और टीम 6 विकेट पर 142 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। तभी नादिन डी क्लार्क और क्लो ट्रायोन ने सातवें विकेट के लिए 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके मैच को दक्षिण अफ्रीका की ओर मोड़ दिया। अंतिम ओवरों में नादिन डी क्लार्क ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 54 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाकर अपनी टीम को 48.5 ओवर में जीत दिला दी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया।

अंक तालिका में शीर्ष 5 टीमें

दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारत की हार के बाद अंक तालिका में बदलाव देखने को मिला है:

  • ऑस्ट्रेलिया- 3 में से 2 मैच जीतकर और 1 ड्रॉ के साथ 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
  • इंग्लैंड- अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर।
  • भारत- 3 में से 2 जीत और 1 हार के साथ 4 अंक और +0.953 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर।
  • दक्षिण अफ्रीका- 3 में से 2 जीत और 1 हार के साथ 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर।
  • बांग्लादेश- 2 मैचों में से 1 जीतकर और 1 हारकर दो अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
  • पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं, लेकिन शीर्ष पांच में जगह नहीं बना सके हैं।

Location : 
  • Visakhapatnam

Published : 
  • 10 October 2025, 10:31 AM IST