

महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत को 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट से पहली हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर पहुंच गया।
टीम इंडिया (Img: BCCI Women- X)
Visakhapatnam: महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को करीबी हार का सामना करना पड़ा। अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट से हराकर बड़ा झटका दिया। इस हार के साथ ही भारत अंक तालिका में शीर्ष से तीसरे स्थान पर फिसल गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 49.5 ओवर में 251 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 94 रनों की अहम पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 43 रन बनाए, लेकिन मध्यक्रम में कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट लेकर भारत को दबाव में रखा और टीम निर्धारित ओवरों से पहले ही ऑलआउट हो गई।
South Africa win the match by 3 wickets.#TeamIndia fought hard and will look to bounce back in the next match 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/G5LkyPuC6v#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA pic.twitter.com/78VvDF1g2I
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 9, 2025
251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही और टीम 6 विकेट पर 142 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। तभी नादिन डी क्लार्क और क्लो ट्रायोन ने सातवें विकेट के लिए 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके मैच को दक्षिण अफ्रीका की ओर मोड़ दिया। अंतिम ओवरों में नादिन डी क्लार्क ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 54 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाकर अपनी टीम को 48.5 ओवर में जीत दिला दी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया।
दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारत की हार के बाद अंक तालिका में बदलाव देखने को मिला है: