विराट कोहली का कैसा है विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड? जानें कितनी ठोकी है सेंचुरी

विराट कोहली 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। स्टार बल्लेबाज हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार फॉर्म में रहे हैं और उम्मीद है कि वह घरेलू टूर्नामेंट में भी इसी फॉर्म को बनाए रखेंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 December 2025, 10:23 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय क्रिकेट के बैटिंग सुपरस्टार विराट कोहली 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे। यह प्रतिष्ठित घरेलू वनडे टूर्नामेंट 24 दिसंबर से 18 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें आठ-आठ टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। विराट की मौजूदगी से दिल्ली टीम को मजबूती मिलने की पूरी उम्मीद है, खासकर नॉकआउट चरण में पहुंचने की दौड़ में।

ऋषभ पंत को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

दिल्ली टीम की कप्तानी स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी गई है। पंत की आक्रामक सोच और नेतृत्व क्षमता से टीम को संतुलन मिलने की उम्मीद है। दिल्ली की टीम में अनुभव और युवा जोश का शानदार मिश्रण देखने को मिल रहा है। टीम में विराट कोहली के अलावा ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी, हर्षित राणा, नीतीश राणा, यश ढुल, आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।

शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली

विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले दो मैचों में लगातार शतक जड़ने के बाद तीसरे मुकाबले में कोहली 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसी फॉर्म को वह घरेलू क्रिकेट में भी जारी रखना चाहेंगे और दिल्ली को खिताबी दावेदार बनाने में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।

Virat Kohli vijay hazare trophy records

विराट कोहली (Img: Internet)

दिल्ली के लिए पिछला घरेलू मुकाबला

37 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी बार दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला था। यह मुकाबला 30 जनवरी से 1 फरवरी 2025 के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेला गया था। उस मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली 15 गेंदों में केवल 6 रन ही बना सके थे। हालांकि, वनडे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है।

यह भी पढ़ें- क्रिसमस से पहले BCCI का बड़ा ऐलान… अब महिला क्रिकेटरों को एक दिन खेलने के मिलेंगे इतने रुपये

विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

विराट कोहली ने आखिरी बार 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी। 2008 से 2010 के बीच उन्होंने दिल्ली के लिए 13 मैचों में 819 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए, जबकि उनका औसत 68.25 का रहा। 2009 सीजन में कोहली ने सात मैचों में 534 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एशिया कप में धराशाई हुआ भारत का ‘वैभव’, पाकिस्तान ने बुरी तरह रौंदकर जीता खिताब

पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की टीम घोषित

कोहली को 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि वह 24 दिसंबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली टीम इस टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 December 2025, 10:23 AM IST